VEG KABAB

VEG KABAB

स्वादिष्ट शाकाहारी कबाब की रेसिपी

सामग्री:

  • 1 कप उबले हुए आलू (मैश किए हुए)
  • 1/2 कप चने की दाल (भिगोई हुई)
  • 1/2 कप grated गाजर
  • 1/2 कप हरी मटर (उबली हुई)
  • 1/2 कप बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
  • 1 बारीक कटी हुई प्याज
  • 2-3 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • 1 इंच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  • 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • 2-3 चम्मच हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  • तेल (तलने के लिए)

विधि:

  1. दाल पकाना: चने की दाल को उबालकर दरदरा पीस लें।
  2. मिश्रण बनाना: एक बर्तन में उबले आलू, दाल, grated गाजर, हरी मटर, शिमला मिर्च, प्याज, हरी मिर्च, अदरक, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  3. कबाब बनाना: मिश्रण से छोटे-छोटे गोल कबाब बनाएं।
  4. तलना: कढ़ाई में तेल गरम करें और कबाब को सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें।https://youtu.be/MpsW60rHXVA?si=TzgF_HJ3tNzWfPMv
  5. सर्व करना: कबाब को गरमा-गरम चटनी और सलाद के साथ परोसें।
  • कबाब को तले से पहले फ्रिज में 30 मिनट रख दें ताकि वे अच्छी तरह सेट हो जाएं।
  • आप कबाब को तंदूर में भी पका सकते हैं।

स्वादिष्ट शाकाहारी कबाब तैयार हैं! Enjoy!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Potato Manchurian

Recent Comments